ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स अपनी कारों पर 25 हजार रुपए तक बढ़ाने वाली है। कंपनी ने प्रेसिडेंट, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट, मयंक पारीक ने बताया कि बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों के चलते हम कार की कीमत बढ़ाने वाले हैं। टाटा कार की शुरुआती कीमत 2.36 लाख रुपए है। इंडियन मार्केट में टाटा की टियागो, हेक्सा, टिगोर, नेक्सॉन और हैरियर जैसी कार आ रही है। हालांकि, मार्च क्लोजिंग के चलते कंपनी इन कार पर 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
Tata Hexa : 70,000 रुपए तक फायदा
टाटा हेक्सा कंपनी की सबसे लग्जरी SUV है। ये कंपनी की सबसे महंगी कार भी है। इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया है। इस इंजन को दो अलग गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है। 150hp/320Nm वाले इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है। वहीं, 156hp/400Nm वाले इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिग गियरबॉक्स मिलेगा। ये मॉडल फोर व्हील ड्राइव के साथ आता है। कंपनी इस SUV पर 70 हजार रुपए तक बेनिफिट दे रही है।
Tata Tigor : 65,000 रुपए तक फायदा
टाटा अपनी पॉपुलर सेडान टिगोर प्री-फेसलिफ्ट पर 65 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर थ्री-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
Tata Nexon : 50,000 रुपए तक फायदा
टाटा अपनी कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन पर भी 50 हजार रुपए तक बेनिफिट दे रही है। इसमें पेट्रोल वेरिएंट पर 25 हजार रुपए और डीजल मॉडल पर 50 हजार रुपए तक फायदा मिलेगा। ये देश की पहली ऐसी कार भी है जिस ग्लोबल NCAP द्वारा सेफ्टी फीचर्स के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है। ये कार 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में आती है। दोनों मॉडल 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
Tata Tiago XZ+ : 40,000 रुपए तक फायदा
टाटा ने इस कार को बीते साल लॉन्च किया था। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बड़े अलॉय व्हील्ज और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल AC जैसे फीचर्स दिए हैं। इस कार पर कंपनी 40 हजार रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर थ्री-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
Tata Tiago NRG : 40,000 रुपए तक फायदा
टाटा की इस कार पर 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। टियागो का ये मॉडल सिंगल वेरिएंट में आता है। कंपनी ने टियागो में कई कॉस्मेटिक चेंजेस करके मेकओवर किया है।
नोट : टाटा की कार पर मिलने वाला ये डिस्काउंट स्टेट और डीलर्स पर अलग-अलग हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link