क्या कांग्रेस अमेठी की सीट बचाने में कामयाब होगा
भाजपा से स्मृति ईरानी मजबूती से ताल ठोक कर खड़ी है
संजय द्विवेदी
अमेठी 27 मार्च 2019 ।अमेठी मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी और 6 मई को मतदान होगा पर अमेठी का सियासी पारा पूरी तरह उफान पर है गांधी परिवार लंबे समय से इस सीट पर काबिज है उसके सामने अपना दुर्ग बचाने का संकठ है क्योकि भाजपा ने अपनी मजबूत सेना के साथ स्मृति ईरानी के नेतृत्व मे गांधी परिवार की राजनैतिक घेरा बंदी कर ताल ठोक कर मजबूती से खड़ी है।
कांग्रेस को देखा जाय तो वह गुटबाजी की आग मे जल रही है संगठन की हालत बहुत अच्छी नही है ऐसे मे अपने किले की सुरक्षा कांग्रेस के लिए इस बार बडी चुनौती है कांग्रेश के स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के सामने ।
प्रियंका गांधी हर बार की तरह इस बार भी चुनाव मे आज अमेठी आ रही है पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ यहा बैठक करेगी राजनैतिक हालात का जायजा लेगी उनका प्रयास होगा कि कार्यकर्ताओ को एक जुट कर नये जोश के साथ मैदान मे उतारा जाय देखना यह है कि प्रियंका इसमे कहा तक कामयाब हो पाती है।वही भाजपा से स्मृति ईरानी मजबूती से ताल ठोक कर खड़ी है ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सीट बच सकती है कि नहीं यह मतदाताओं का रुझान ही बताएगा।