म्योरपुर ब्लाक के आरंगपानी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लाक के आरंगपानी स्थित एसबीआइ शाखा को शासन द्वारा 35 किमी दूर गोविन्दपुर शाखा में विलय किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को ग्रामीणों ने बैक के सामने प्रदर्शन किया और जम कर नारे बाजी करते हुए विलय प्रक्रिया रोक कर बैंक शाखा को यथा स्थिती बनाये रखने की मांग की।पूर्व प्रधान शिव सागर,जायसवाल,मथुरा संतोष,सुनील अतवारिया,शिव पूजन, सुरेश, अमरनाथ,अशोक सोनी,सुनीता, कमला,शांति ने बताया कि हम लोगो ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि सरकार ने बैंक को गोविन्दपुर में विलय किया तो हम लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।कहा कि जब जनहित मे सात साल पूर्व स्थापित बैंक हमारे लिए नही रुक सकता तो हम मतदान ही नही करेंगे। जब सरकार और जन प्रतिनिधियों को हमारी चिंता नही तो हम किसी काम के नही है न मत का प्रयोग करेंगे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
