बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
विकास खंड बभनी के विभिन्न विद्यालयों से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित
जनता इंटर कॉलेज से बभनी थाना तक रैली नीकालकर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का किया प्रतिभाग
बभनी-: विकास खण्ड बभनी के जनता इण्टर कालेज से बभनी के विभिन्न विद्यालय के बच्चो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली ।इस दौरान बच्चो ने सौ प्रतिशत मतदान की अपील की ।
सोनभद्र जिले मे 19 म ई को मतदान होना है इसके लिए मतदाता जागरूकता रैली चुनाव नोडल अधिकारी एव प्रधानाचार्य चपकी सविता जायसवाल ने अगुवाई किया।रैली जनता इण्टर कालेज बभनी से निकाल कर बभनी थाने के समीप पहुंची जहा पर बच्चो ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगो से सौ प्रतिशत मतदान की अपील किया।इस दौरान बच्चो ने “19 म ई को करे मतदान सोन भद्र का बढाए मान ,आधी रोटी खाएगे फिर भी वोट देने जाएगे,लोकतंत्र की हिस्सेदारी हम सब की जिम्मेदारी”नारे लगाए ।बभनी मोड पर बच्चो ने नुक्कड नाटक कर मतदान की उपयोगिता की जानकारी देते हुए लोगो को जागरुक किया।इस दौरान नोडल अधिकारी सविता जायसवाल ने नुक्कड़ नाटक के बाद सभी लोगो से मतदान करने की अपील किया और लोकतत्र की मे मजबुत हिस्सेदारी करने को कहा इस दौरान जनता इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अमर देव पाण्डेय सहित शिक्षक केशव प्रसाद,हबीबा,राजेन्द्र,सुर्यकांत, मृत्युंजय, अशोक,रामकुमारी, सत्येन्द्र पाठक,अशोक,साहिना,पुजा,रोहित,सहित बुथ लेवल अधिकारी प्रविण कुमार,रघुवंश,रमेश समेत कई लोग मौजद रहे।