भुवनेश्वर पांडेय और मुहम्मद अरशद ने हेरोइन के साथ चार तस्कर को भेजा सलाखों के पीछे

शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव) शाहगंज एसएचओ भुवनेश्वर पांडेय और घोरावल कस्बा चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने हेरोइन के साथ चार तस्कर को भेजा सलाखों के पीछे।
image
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सलमानताज पाटिल के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शाहगंज एसएचओ भुवनेश्वर पांडेय और घोरावल कस्बा चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद को बजरिये मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना मिली के चार हेरोइन अगर संगम तिराहा के पास आने वाला है अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते है।आनन फानन में एक टीम गठित कर उक्त जगह दबिश दी गयी तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगी।दौड़ाकर चारो आरोपियो को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पे चारो के पास से के पास से कुल 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।चारो तस्कर के नाम छोटे पटेल पुत्र रामविलास निवासी बेलाटाड शाहगंज,राजू कश्यप पुत्र सरजू कश्यप निवासी कस्बा शाहगंज,इंद्रदेव मौर्या पुत्र रामजन मौर्या निवासी कुटेर शाहगंज,धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी ओड़हथा शाहगंज है।चारो तस्कर को 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
image
चारो तस्कर को पकड़ने वाली टीम में शाहगंज एसएचओ भुवनेश्वर पांडेय,घोरावल कस्बा चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद,कांस्टेबल शहंशाह खान,कांस्टेबल उमाशंकर सिंह, कांस्टेबल अलोक पांडेय, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार,कांस्टेबल नीरज यादव शामिल थे।

Translate »