
पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) अखिल हिंदू ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में मुर्धावा स्थित जिला कार्यालय पर एक भव्य होली मिलन समारोह जिला अध्यक्ष उमेश भाई ओझा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव बाबा परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम में लोकप्रिय लोक गायक कृष्णा अजोरा ने आंख मारे पर प्रधनवां होली में, सुन कुँआर भउजाई, भोला के गोला, माई के हेड ऑफिस में ,भोजपुरी लोक गायक वीर बहादुर सिंह खेले मसाने में होली,भांगीया लाल लाल हे गौरा हमका के चाहई समेत अपने कई लोकप्रिय गानों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों की झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेणूकूट शिव प्रताप सिंह बबलू, समाजसेवी अखिलेश प्रताप सिंह टिंकू, शिव प्रताप सिंह रिंकू ,लोक गायक गोपाल तिवारी, सूरज सिंह, सूरज ओझा, प्रवीण दूबे मनोज तिवारी बाबा ,मणिशंकर सिन्हा, प्रमोद कुमार , मनोज तिवारी,जयप्रकाश शुक्ला,रमेश पाण्डेय, अवधेश मिश्र,रमाकांत पाण्डेय, रामरक्षा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन मस्त राम मिश्रा ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal