बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
कल जिससे मिली है पहचान, उसकी आज बनेंगे आवाज
बनवासी सेवा आश्रम मित्र वाहिनी कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई संपन्न
बभनी-: विचार को मजबूती देने व आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आश्रम विद्यार्थी परिवार के सदस्यों “बनवासी सेवा आश्रम मित्र वाहिनी” कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का बैठक आयोजन हुआ जिसमें कुल 45 सदस्य शामिल हुए।
बैठक में वर्ष 2018-19 की कार्य प्रगति रिपोर्ट कार्यकारी संयोजक शिवशरण भाई के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तथा 2019-20 मे किए जाने वाले कार्यक्रमों में 6 स्पान्सर्ड बच्चे और जोड़ कर 20 बच्चे किए जाए, मिलन समारोह व शिक्षा निकेतन गोविन्दपुर की 50वीं वार्षिक समारोह दीपावली के तुरंत बाद या 6 व 7 नवंबर को मनाने की बात पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से 2019-20 कार्यकारिणी समिति का गठन व उसकी नियमावली तैयार किया गया। नये कार्यकारिणी में पुनः श्री कमला राम जी संयोजक, व शिवशरण भाई कार्यकारी संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।अन्य 15 सदस्यों में श्री श्याम बिहारी यादव जी, हरिप्रसाद भाई, दीपनारायण सिह, हीरालाल, अच्छे लाल, गल्लर राम, रामसूरत सिंह, देवेश कुमार, दिनेश कुमार जायसवाल, गोविन्द प्रसाद, राजेश त्रिपाठी, निरज कन्नौजिया, कु. रंजना, चमेली देवी, देवकुमारी का सर्वानुमति से चयन हुआ। मित्रवाहिनी को मार्गदर्शन के लिये सात सदस्यीय संरक्षक मण्डल सदस्यों श्री बिहारी लाल गुरूजी, श्री ओंकार त्रिपाठी गुरूजी, श्री अरविंद अन्जूम श्री विमलभाई, श्री सत्यनारायण दूबे, डा. विभा बहनजी, व देवनाथ भाई का नाम प्रस्तावित हुआ। अन्त में संयोजक कमलारामजी ने सभी सदस्यों का उत्साहपूर्वक भाग लेने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुये सभा समापन किए। देवनाथभाई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
