भाजपा जिलाध्यक्ष कांतदेव समेत दर्जनभर पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
सिगरौली। सीधी सांसद रीति पाठक को दुसरी बार टिकट देने से भाजपा जिला इकाई बगावत पर उतर गई है। टिकट वितरण से असंतुट भाजपा जिला अध्यक्ष कांतदेव सिंह समेत दर्जनभर पदाधिकारियों नें इस्तीफा दे दिया है। भाजपा सिंगरौली जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के इस्तीफे को लेकर लोगो में चर्चा का बाजार गर्म है। भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा गत शनिवार को सीधी संसदीय क्षेत्र से सांसद श्रीमती पाठक के टिकट की घोषणा की गई ,वैसे ही भाजपा जिलाध्यक्ष कांतदेव सिंह एवं उनके समर्थको में मायूसी का माहौल छा गया।टिकट वितरण से नाराज भाजपा जिलाध्यक्ष कांतदेव सिंह ने आज जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। श्री सिह के समर्थन में सांसद श्रीमती पाठक के चचेरे भाई,अधिवक्ता एवं जिला उपाध्यक्ष अरूण देव पाण्डेय, जिला महामंत्री संतोष वर्मा,प्यारे लाल चतुर्वेदी,ध्रुव सिंह,जिला मंत्री सुरेन्द्र पाडेय,बिनोद सिंह कुरवसी समेत दर्जन भर पदाधिकारियो ने इस्तीफा सौप दिया है। टिकट वितरण से नाराज जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में इस्तीफा देने वालों की होड लगी हुई है।इस्तीफे की खबर शोसल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रही है। जिला अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा प्रदेष अध्यक्ष को भेज दिया है। श्री सिह ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व पर जन भावनाओं एवं रायसुमारी की उपेक्ष का आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट जन भावनाओं कें अनुकूल नही दिया गया है। जिससे असतुष्ट होकर मैने आज प्रदेष अध्यक्ष कों जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हाने कहा कि वह पार्टी के प्राथमिक सदस्य बने रहेगे। वह चाहते है कि मोदी जी ही इस बार भी देश के प्रधानमंत्री बनें।बताते चले कि गत 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सीधी संसदीय सीट से श्रीमती रीति पाठक को टिकट दिया गया था।जिसमें भाजपा के टिकट पर श्रीमती पाठक कांग्रेस के इन्द्रजीत पटेल को भारी मतों के अंतर से हराया था। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वर्तमान सांसद रीति पाठक को सीधी संसदीय सीट पर टिकट देकर भरोसा जताया है। भाजपा जिला अध्यक्ष कांतदेव सिंह भी सीधी लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। हलाकि श्री सिंह 2008 से ही सिंगरौली विधानसभा से टिकट मांग रहे थे । गत लोकसभा चुनाव में भी उन्होने सीधी संसदीय क्षेत्र से अपनी दावेदारी कर रहे थे। लेकिन उन्हे टिकट नही मिला । भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष श्री सिह को 2009 में नगर पालिक निगम सिंगरौली के महापौर का टिकट देकर चुनाव लडाया गया था, वे बसपा की उम्मीदवार रेनू शाह से चुनाव हार गए थे। श्री सिंह भाजपा सिंगरौली जिला इकाई में बतौर जिला अध्यक्ष के रूप में तीसरा कार्यकाल चला रहे है।