सोनभद्र। भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा ग्राम पंचायत मड़रा में होनहार बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज के गरीब वर्ग के होनहार बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं फल देकर पुरस्कृत किया गया।
शिक्षा समिति के सदस्य मुन्नवर अली ने बताया की ये बच्चे इतनी कम उम्र में ही निबंध लेखन प्रतियोगिता, कला, साहित्य के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलेशिया के भूवैज्ञानिक डा0 सन्तोष मिश्रा एवं डा0 निधि मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कृत करने के बाद कहा मोटीवेशनल स्पीच देते हुए कहा कि बच्चों मे किसी चिज को सिखने की प्रवृत्ति बहुत ज्यादा होती है इसलिए अगर उन्हें समय समय पर प्रोत्साहित किया जाता रहे तो उनका मनोबल बढ़ाया जा सकता है। ट्रस्ट के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद मिश्र जी ने कहा की हमारे ट्रस्ट परिवार द्वारा समय समय पर समाज के गरीब वर्ग के बच्चों के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे जिले में शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी आशीष उपाध्याय, पारितोष, अमितोश मिश्रा इमरान अंसारी सोनू, सुनील दुबे आदि लोग उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
