डॉ विद्यानंद द्विवेदी की श्रंद्धाली सभा संम्पन्न

सोनभद्र।विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष, संघ के माननीय नगर संघचालक, सेवनिवृत्त चिकित्साधिकारी व सम्पूर्ण विश्व के ब्राह्मणों पर गहन अध्ययन व सर्वे के उपरांत ब्राह्मण वंश परिचय नामक बहुचर्चित पुस्तक के लेखक व संपादक डॉ विद्यानंद द्विवेदी की श्रंद्धाली सभा संम्पन्न हुई, विगत दिनों हृदयाघात के कारण उनका स्वर्गवास हो गया था।

image

डॉ विद्यानंद द्विवेदी एक बहुत ही रचनात्मक एवं बृहद सामाजिक सरोकार वाले विशाल व्यक्तित्व के व्यक्ति थे जिन्होंने समाज को ढेर सारी हितकारी चीजें प्रदान किया है। उनका जाना सम्पूर्ण समाज के लिए एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है, डॉ विद्यानंद द्विवेदी सरकारी स्वास्थ्य सेवा में रहते हुवे भी बड़े स्तर पर सामाजिक कार्यो में सक्रिय रूप से जुड़े रहे, कई विद्यालयों के प्रबंधक, कई सामाजिक संस्थाओं के संस्थापक व सदस्य रहे, इमरजेंसी से राम मंदिर आंदोलन तक उन्होंने अपनी महत्व पूर्ण भूमिका का निर्वहन किया, उनका जीवन बहुत ही सादा और व्यक्तित्व अत्यंत विशाल था।

image

उनके श्रधांजलि सभा मे कई प्रदेशों से उनके चाहने वाले दूर दूर से आये थे।

image

उनकी श्रधांजलि सभा मे मुख्य रूप से महान संत स्वामी जितेंद्रनंद सरस्वती जी महाराज अध्यक्ष गंगा महा सभा, विश्व हिन्दू परिषद के उत्तर प्रदेश के संगठनमंत्री श्रीमान अम्बरीष जी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, माननीय सांसद छोटेलाल खरवार, माननीय विधायक भूपेश चौबे, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, लोकसभा प्रभारी गोविंद यादव समेत अनेको महान हस्तियों ने श्रधांजलि अर्पित किया।

Translate »