बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र में होली में रंग लगाने को लेकर मारपीट हो गई जिसमें 7 लोगो का चालान हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनाथ उर्फ मोनू पुत्र रामलखन गोड़, हीरा सिंह पुत्र रामचरन गोड़, जगदेव पुत्र जयलाल गोड़ निवासी गण बीजपुर व राजेश कुमार पुत्र गगन राम,रामसजीवन पुत्र पन्नालाल, पन्ना लाल पुत्र लोलक राम निवासी गण ग्राम नेमना के टोला समथरहवा और उमेश चन्द पुत्र सियाराम निवासी ग्राम अन्जानी टोला कोलिनमाड़ सभी लोग अलग अलग जगहों पर रंग खेलने को लेकर झगड़ा कर रहे थे। बीजपुर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal