पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचातय बधमन्द्ववा में गुरुवार को रात्रि 10 बजे तेज गति से लीलासी की ओर से म्योरपुर आ रहा मोटसाइकिल सवार युवक ने माँ बेटे को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे माँ बेटा सहित मोटरसाइकिल सवार मौके पर बेहोश हो गए जिन्हें 100 नम्बर पुलिस की सहायता से म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहाँ उपस्थित अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन द्वारा प्रथम उपचार किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कुन्ती पत्नी चंद्रमा सिंह 40 वर्ष बगमन्द्ववा व रम्फा पुत्र चंद्रमा सिंह 11 वर्ष बगमन्द्ववा जो रात्रि में अपने घर को पैदल जा रहे थे की श्याम बिहारी पुत्र बंशस्वरूप 30 वर्ष बलियरी ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे तीनो बेहोश हो गए वही डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि कुन्ती व श्याम बिहारी को गम्भीर चोटे आयी है जबकि रम्फा को सर में गम्भीर चोटे आयी है जिस कारण उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी व दोनो को जिलाअस्पताल रेफर किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal