शाहगंज चौकी में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) कस्बा चौकी प्रांगण में बुधवार को होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन एसडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह,एडिशनल एसपी ओ० पी० सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
image
बैठक को संबोधित करते हुए एडीएम ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार nvsp.in पर एक इपिक नंबर बनाने पर व्यक्ति का सीरियल क्रमांक बूथ संख्या की सही जानकारी हैंडसेट पर उपलब्ध हो जाएगी जिससे बुथ पर मतदाता को परेशानी नहीं होगी। घोरावल एसडीएम विजय प्रकाश तिवारी ने कहा कि होली पर माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा साथ ही डीजे बजाने वालों पर कठोर कार्रवाई के साथ सीज कर दिया जाएगा। होली के मद्देनजर शराब की दुकान बुधवार सायं 5:00 बजे से गुरुवार तक बंद रहेंगी सभी उच्च अधिकारीयों ने उपस्थित लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और शांतिप्रिय तरीके से त्यौहार मनाने को कहा गया। एसएचओ विवेकानंद तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर असलहाधारक होली के बाद थाना,चौकी या असलहा दुकानों पर असलहा जमा कर दें। इस मौके पर चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा,एस्आई साहिद यादव, ग्राम प्रधान भोला सिंह पटेल, श्याम बिहारी सेठ, अमरनाथ चौहान,रमेश पटेल, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह व श्री प्रकाश सिंह,मनोज केशरी, आलोक रंजन, राम्अवध कुशवाहा,संतोष वर्मा, सदर अख्तर खान,जलील खान, बाबू हाशमी, एचओ उमाशंकर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
image

Translate »