@भीमकुमार
दुद्धी।कस्बे के संकट मोचन मंदिर पर बुधवार को सुबह करीब 11 बजे से फाग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।।फाग उत्सव कार्यक्रम में बरखोहरा और कादल की टीम ने प्रतिभाग किया ।बुधवार को फाग उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत बरखोहरा व झारा की मंडली से हुई जो एक से बढ़कर एक फाग गीत प्रस्तुत करते हुए आयोजकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और आयोजक मंडल भी हारमोनियम व नॉल की ताल पर थिरकने लगें ।फाग प्रतियोगिता में बरखोहरा और कादल गांव के कलाकारों ने जमकर फाग गीतों की समा बांध दिया और लोग रंगों से सराबोर हो कर फाग गीतों का आनन्द लिया ।फाग गीत प्रतियोगिता आयोजक मंडल श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश आढ़ती ,महामंत्री आलोक अग्रहरि तथा जय बजरंग अखाडा समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि व महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता एवं अन्य गणमान्य लोगों ने फाग गीत प्रतियोगिता में शामिल मंडली का जमकर हौसला अफजाई किया। इस मौके पर बरखोहरा /झारा मंडली के रामनरेश यादव,लक्ष्मण यादव ,जगदीश यादव ,लालमन यादव ,रामजीत यादव के आलावा खजुरी और दुमहान के गायक कलाकार मौजूद रहे ।पूरी कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पुजारी पंडित कल्याण मिश्रा जी पूजा -अर्चना एवं चंदन टीका लगाते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
