शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) सबस्टेशन शाहगंज मे पिछले कई दिनों से अघोषित विद्युत कटौती से बिजली उपभोक्ताओं मे रोष व्याप्त है। सबस्टेशन के शाहगंज, खजुरी, बरवा, अरंगी, गौरीशंकर पांच फिडरो से सैकड़ों गांव प्रकाशित होते हैं लेकिन अनियमित विद्युत आपूर्ति छपका से शाम ढलते ही 3 घंटे बंद हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ अंधेरा हो जाता हैं साथ ही बिजली सप्लाई के दौरान दर्जनों बार ट्रिपिंग समस्या से भी उपभोक्ता परेशान हैं। इस स्थिति में अधिकतर घरों में अंधेरा छा जाता हैं क्योंकि केरोसिन तेल भी अधिकतर लोगों का बंद कर दिया गया है जबकि प्रदेश सरकार के द्वारा 18 घंटे आपुर्ति की प्रतिदिन तय किया गया है और बमुश्किल 12 घंटे ही विद्युत आपूर्ति किया जा रहा हैं। जब इस बाबत सबस्टेशन से जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि छपका से ही आकस्मिक कटौती कर दिया जा रहा है और जब लाईट सबस्टेशन पर आती हैं तो क्षमता से अधिक बिजली आ जाने से बिजली सप्लाई बंद रखा जाता हैं और जब बोल्टेज सही होता है तो आपुर्ति बहाल किया जाता हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal