जीआइसी पिपरी में आयोजित हुई चुनावी पाठशाला

जी. के.मदान
पिपरी/सोनभद्र राजकीय इंटर कालेज पिपरी सोनभद्र में गठित मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।
image
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा बताया गया कि अाप का एक एक मत अमूल्य है प्रत्येक मतदाता को अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये यह संविधान द्वारा प्रदत महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार है । इस अवसर पर मतदाताओं को इवीएम एवं बीवी पेेेैट के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया उपस्थित ट्रेनर ने मतदाताओं को ईवीएम के प्रयोग तथा बीपी सेट में लगे खिड़की से मतदाता के द्वारा दिए गये अपने वोट को देख सकता है,ताकि मतदान गोपनीय तथा विश्वसनीय बना रहे ।साथ ही साथ नए मतदाताओं का पंजीकरण भी किया गया इस अवसर पर म्योरपुर ब्लाक के नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के प्रधानाचार्य अशोक कुमार त्रिपाठी तथा राजकीय इंटर कालेज दुद्धी के प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक लेखपाल सरोज कुमार ,मनोज कुमार सिंह, अशोक सिंह ,द्वारिका प्रसाद ,रोहित राम बीएलओ बीनू सिंह, रेखा कनौजिया, ममता समेत बड़ी संख्या में आम मतदाता उपस्थित रहे।

Translate »