सोनभद्र, सीपीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर स्थित विकास नगर कैंप कार्यालय पर आकस्मिक बैठक कर गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद कामरेड विश्वनाथ शास्त्री के निधन पर गहरा दु:ख ब्यक्त करते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया | जहॉ पार्टी के नेताओ नें पूर्व सांसद को याद करते हुए कहा कि कामरेड विश्वनाथ शास्त्री का सोनभद्र से गहरा लगाव रहा , पार्टी के कार्यक्ताओं के साथ साथ जनपद के औद्यौगिक क्षेत्र के मजदूरों का भी ब्यक्तिगत तौर पर उनसे संपर्क रहा, मजदूर यूनियनों से कामरेड विश्वनाथ शास्त्री का सिधा संवाद बना रहता था, अपने कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र के कई मुद्दो को उनके द्वारा संसद में उठाया गया | वक्ताओं ने कहा कि आज हमाने एक सच्चे कम्युनिस्ट को खो दिया जो हर तबके पर अपनी पकड़ रखते थे, किसानों और मजदूरों पर उनका अपना खास अध्ययन रहा ,ऐसे शख्सियत को हम क्रांतिकारी लाल सलाम करते हैं | विदित हो कि 1991 में गाजीपुर लोक सभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद चुने जाने वाले कामरेड विश्वनाथ शास्त्री पार्टी के प्रदेश सचिव के पद पर भी 6 वर्ष तक लगातार बने रहे , 82 वर्षीय पूर्व सांसद कामरेड शास्त्री वर्तमान समय में भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय सचिव के पद रहे, विगत कई दिनों से बिमार चल रहे कामरेड शास्त्री 18 मार्च को तड़के सुबह 6:00 बजे लखनऊ के सहारा हास्पिटल में उन्होने अंतिम सांसे ली | उनके निधन की खबर से काम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ स्थानीय कल कारखाने के मजदूरो में भी शोक की लहर हो गयी |
विकास नगर के पार्टी कैम्प कार्यालय पर शोक सभा के दौरान पार्टी के राम रक्षा, डा० आर के शर्मा, बसावन गुप्ता, एडवोकेट अशोक कुमार कन्नौजिया, अमरनाथ सूर्य,,बुटन प्रसाद, हृदय नारायण गुप्ता, विरेन्द्र गोंड़, बुद्धिराम खरवार , रामसुरत खरवार , बहादूर पनिका, रमेश चंद्र, काली धांगर , कतवारु कोल , राम विलास कोल , रामअधार कोल, इन्द्रावती देवी, फुलमती देवी आदि प्रमुख रुप से मौजुद रहे |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal