दुद्धी। गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के निधन पर डीसीएफ अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि ने शोक संवेदना प्रकट की ।उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर 1955 को जन्मे मनोहर पर्रिकर जी ने मेटल इंजीनियरिंग से स्नातक की डिग्री हासिल कर राजनीति में आने से पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रहे ।3 बार मुख्यमंत्री रहे और एक बार रक्षा मंत्री रहे।सादगी ,सत्यनिष्ठा व समर्पण के प्रतिमूर्ति थे ।निश्चित रूप से उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है । अनुशासन और जिम्मेदारी का भाव उनमें कूट कूट कर भरा हुआ था ।कार्यकर्त्ताओं के लिए मिशाल थे जिसकी तारीफ प्रत्येक कार्यकर्त्ता करता है । रक्षा मंत्री के रूप में भी उनके द्वारा लिए गए फैसले देशहित में महत्वपूर्ण रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिवार वालो को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे। डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी ने कहा कि पर्रिकर जी के निधन से पूरा देश मर्माहत है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
