शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) स्थानीय बाजार में कल शाम से पागल कुत्ते ने एक दर्जन से अधिक लोगों को काट लिया जिससे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है। कुत्ते ने सोना पत्नी कल्लू निवासी बेलाटाड उम्र 80 को अकेला पाकर दर्जनों जगह काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया परिवार के लोग घायल महिला को लेकर जिला अस्पताल चले गए अन्य भी शिकार लोग कलावती पत्नी गौरीप्रसाद खजुरी कला, शाहगंज निवासी लाईनमैन तेजबली सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, सुनील मौर्य, बिहारी बेल्डिंग के साथ क्ई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया। कुत्ते के सामने जो भी आ जा रहा है उसे बुरी तरह से जख्मी कर दे रहा है जिसमे आसपास के गांव सहित बाजार में दहशत का माहौल ब्यात हैं। इस प्रकार के जानवरों से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार समुचित व्यवस्था न होने से घायलों की संख्या बढती ही जा रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal