विंढमगंज /सोनभद्र (प्रभात कुमार)झारखंड बॉर्डर से सटे स्थानीय थाने के सीमावर्ती गांव बुटबेढवा व धरतीडोलवा गांव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आज दुद्धी सीओ सुनील कुमार बिश्नोई व वाराणसी आए सीआरपी की a/ 148 बटालियन के एस आई मदन शुक्ला व थाना विंढमगंज के एस ओ प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में इलाके के गांव में सघनकांबिंग व संदिग्धों की तलाश की गई
धरतीडोलवा ग्राम पंचायत से सटे जंगलों में भी सघन कांबिंग किया गया जंगल में बकरी चरा रहे रामविचार गौड़ व श्याम बिहारी गौड़ से भी पूछताछ की गई तथा इन्हें सख्त हिदायत दी गई कि अगर जंगल में आप लोगों को बकरी बैल गाय चराने के दौरान किसी भी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति व पार्टी से संबंधित व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तत्काल स्थानीय पुलिस को खबर दे तत्पश्चात उक्त काफिला धरतीडोलवा ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन पर जन चौपाल में विंढमगंज थाने के एसो प्रदीप कुमार सिंह ने मौजूद ग्रामीणों से चुनाव के मद्देनजर कहा कि आप सभी लोग चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह का कोई पार्टी का झंडा अपने घरों पर बिना अनुमति के नहीं लगाएंगे दीवाल पर किसी भी तरह वाल राइटिंग बिना आपके सहमति के नहीं होना चाहिए कोई भी पार्टी का निशान आप मतदान केंद्र तक ले करके नहीं जाएंगे मोबाइल का भी मतदान केंद्र तक लेकर जाना वर्जित है साथ ही साथ अगर कोई भी चुनावी पार्टियां किसी के ऊपर अपने पक्ष में मतदान करने को दबाव बनाता है तो उसकी भी तत्काल खबर हम तक करें ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के लिए कटिबद्ध है जैसा कि मुख्य चुनाव आयोग का निर्देश है इस जन चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान गोरख राम ओमाराम महेश कुमार दिनेश कुमार रमेश जी रामा परमा अजय सुनील रमेश गोपी बलिराम सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे