सोनभद्र। भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्राम पंचायत सेन्दूरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करके सैकड़ों ग्रामीणों को मतदान के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों की संख्या ग्रामीणों को उनके मतदान का महत्व बताया गया
इस अवसर पर मतदान के महत्व को बताते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी आशीष कुमार उपाध्याय ने कहा कि हर व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है और अपने मत का प्रयोग करके लोकतंत्र के इस महाकुंभ में हर व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए और हमें यह संकल्प लेना चाहिए आने वाले चुनाव में अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करके एक अच्छी सरकार अपने समाज को देने का प्रयास करें जनसहयोग ट्रस्ट के संरक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा जी ने कहा कि स्वच्छता हमारे लिए बहुत जरूरी है और स्वच्छता के साथ ही स्वच्छ मन से अपने मतदान का प्रयोग करना भी आवश्यक है इस अवसर पर सरोज सिंह अवधेश मिश्रा पियूष मुन्ना मिश्रा सुरेश श्रीवास्तव हौसला प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।