देश -प्रदेश की अबतक की बड़ी खबर

# दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज बुलाई बैठक, अमित शाह ने बुलाई यूपी के नेताओं की बैठक, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम को बुलाया गया, प्रदेश अध्यक्ष डॉ पाण्डेय, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संगठन महामंत्री सुनील बंसल बैठक में रहेंगे मौजूद, आज शाम 6 बजे शाह के आवास पर होगी बैठक, आज 3 बजे विशेष विमान से सीएम दिल्ली आएंगे, सीएम के साथ सभी नेता दिल्ली रवाना होंगे, बैठक में यूपी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा, एक क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन पर भी चर्चा होगी।

# दिल्ली- यूपी में कांग्रेस का एक और दल से गठबंधन, अपना दल कृष्णा पटेल का कांग्रेस से समझौता, कांग्रेस ने पीलीभीत-गोंडा सीट अपना दल को दी, कृष्णा पटेल के दूसरे दामाद ने कांग्रेस ज्वाइन की, महान दल के बाद अब अपना दल का समझौता।

#दिल्ली- भाजपा आज जारी करेगी अपनी पहली सूची, आज यूपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक, रात 2 बजे तक चली चुनाव समिति की बैठक, लगभग 8 घंटे पीएम मोदी की मौजूदगी में बैठक, कई राज्यों के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा, बीजेपी ऑफिस में सीटों लेकर मंथन जारी।

# लखनऊ- प्रियंका गांधी का तीन दिवसीय दौरा, 18 मार्च से 20 मार्च तक प्रियंका का दौरा, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी दौरा, 18 मार्च को 8.40 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी प्रियंका, 18 मार्च को प्रियंका के प्रयागराज में कई कार्यक्रम, पुलवामा में शहीद हुए जवान के परिजनो से मिलेंगी, 2.40 बजे भदोही पहुंचेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, भदोही के सीतामणी जाएंगी प्रियंका गांधी, सीतामणी से रामपुर घाट जाएंगी प्रियंका गांधी,
जलमार्ग से विंध्याचल जाएंगी प्रियंका गांधी, विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी प्रियंका, कालीन बुनकरों और वकीलों से मिलेंगी प्रियंका, 19 मार्च को मिर्जापुर में प्रियंका का कार्यक्रम, मौलाना चिश्ती इस्माइल की दरगाह पर जाएंगी, शाम 7 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगी मुलाकात, मिर्जापुर शहर में रोड शो में शामिल होंगी प्रियंका, चुनार गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम, 20 मार्च को वाराणसी जाएंगी प्रियंका गांधी,
शीतला जी मंदिर जाएंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, वाराणसी में मल्लाहों से मुलाकात करेंगी, शाम 6.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगी।

#लखनऊ- कांग्रेस ने यूपी से 7 और प्रत्याशी घोषित किए,कैराना से हरेंद्र मलिक, बिजनौर इंद्रा भाटी प्रत्याशी, मेरठ से डॉ ओमप्रकाश शर्मा को मिला टिकट, नोएडा से डॉ अरविंद सिंह को मिला टिकट, अलीगढ से चौधरी विजेंदर सिंह को टिकट, हमीरपुर से प्रीतमलाल लोधी कांग्रेस के प्रत्याशी, घोषी से बालकृष्ण चौहान कांग्रेस प्रत्याशी, यूपी के कांग्रेस के अब तक 21 प्रत्याशी घोषित।

#लखनऊ- झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग आपस में भिड़े, मामूली कहासुनी ने लिया विकराल रूप, दोनों पक्ष में जमकर चले रॉड और नुकीले हथियार, दोनों तरफ के 6 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया ट्रामा, अलीगंज थाना क्षेत्र के पुरनिया क्षेत्र का मामला।

#कौशाम्बी- चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, बोलेरो कार से 10 लाख रुपया किया बरामद, बिना नंबर की बोलेरो कार से रुपया बरामद, कार सवार दो लोगों से पूछताछ में जुटी पुलिस, करारी के रिजवी कॉलेज के पास से बरामदगी।

#मिर्जापुर- मादक पदार्थों की धड़ल्ले से हो रही बिक्री, पुलिस रोकने के बजाय तस्करों की कर रही मदद, सामाजिक कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रही पुलिस,15 दिन पहले दिया था पुलिस ने आश्वासन, नशा तस्करों पर कार्रवाई का आस्वाशन दिया था, 15 दिन पूर्व चुनार नगर में हुआ था विरोध प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने अनशन पर बैठ कर किया था विरोध, नए एसपी के आने के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था।

#फिरोजाबाद- बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, बदमाशों की पिटाई से युवक की हालत गंभीर, सपा यूथ विग्रेड का विधानसभा अध्यक्ष है पीड़ित, हमलावरों ने खुद को बताया क्राइम ब्रांच से, कार में डालकर युवक को ले गए बदमाश, थाना नारखी के जलेसर रोड पर छोड़ा, थाना उत्तर के बम्बा चौराहे का मामला।

#आगरा- दक्षिणांचल विद्युत निगम के एमडी ने की कार्रवाई, सैफई के अधिशासी अभियंता झब्बू लाल निलम्बित, विद्युत चोरी रोकने में विफल रहने पर कार्रवाई, नए औद्योगिक विद्युत संयोजन को भी रोका था,
बाह आगरा के बिल क्लर्क राज कुमार निलंबित, कार्यालय सहायक तृतीय को भी किया निलंबित, बिल रिवीजन में लापरवाही बरतने पर निलंबित, विद्युत वितरण खंड बाह आगरा के टीजी-2 निलंबित, टीजी-2 अवधेश कुमार को भी किया गया निलंबित, बिल रिवीजन में लापरवाही बरतने कार्रवाई।

#बुलन्दशहर- किशोरी से अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला, दुष्कर्म के आरोपी पर 1 लाख का इनाम घोषित, दरिंदों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 1 लाख, बुलंदशहर पुलिस ने किया मोबाइल नम्बर जारी, जानकारी देने वाले की जानकारी रखी जाएगी गुप्त, पिछले सप्ताह मासूम के साथ हुई थी दरिंदगी, बुलन्दशहर के थाना जहांगीराबाद का मामला।

#आजमगढ- आजमगढ जेल में बवाल का मामला, घंटों के संघर्ष के बाद मामला हुआ शांत, डीएम-एसपी लौटे वापस, अभी भी फोर्स तैनात, जेल में शांति का डीएम का दावा, छापेमारी में मोबाइल पकड़े जाने पर बढ़ा बवाल, जेलकर्मियों की मिलीभगत से जेल में ऐशबाजी, जेलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लिखेंगे पत्र-डीएम।-

Translate »