भूमि कब्जे का गलत समाचार छपवाने से मेरी मानहानि हुई है जिसमे लिए वन विभाग समेत संबंधितों को नोटिस देगे-वीरेंद्र जायसवाल

सोनभद्र।

image

आज आज नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल द्वारा सवेरा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।इस दौरान श्री जायसवाल ने बताया कि 11 मार्च 2019 को दैनिक अखबारों में प्रकाशित चेयरमैन सहित 3 लोगो पर भूमि कब्जा करने का आरोप पढ़कर आश्चर्यचकित हो गया ।आगे श्री जायसवाल ने बताया की जिस जमीन की बात की जा रही है वह न तो मेरी जमीन है और ना तो कोई मेरा लेना देना है ।यह जमींन मेरे मित्र रघुवीर प्रसाद जिंदल की है जिनका कुछ समय पूर्व निधन हो गया है उनके पुत्र सुश्रुत जिंदल बाहर रहते हैं और उनके नाम से आराजी नंबर 1181क रकबा  1.594 हेक्टेयर स्थित मौजा लोढ़ी रावर्टसगंज सोनभद्र में है जिसकी बाउंड्री वाल कराते समय प्रार्थी से देख लेने हेतु उपरोक्त सुश्रुत जिंदल ने कहा था जिसकी वजह से प्रार्थी जन प्रतिनिधि होने के नाते वहां चला गया।दैनिक अखबार में प्रकाशित समाचार की “चेयरमैन सहित तीन पर कब्जा करने का आरोप” सरासर गलत व मनगढ़ंत है ,प्रकाशित समाचार में ही उल्लिखित है कि इस मामले में नगर पालिका परिषद रावर्टसगंज के चेयरमैन सहित तीन लोगों पर अवैध कब्जा करने के मामले में एफ आई आर के लिए तहरीर प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र के तरफ से दी गई है जिसे पढ़कर  मानसिक रूप से कष्ट हुआ ,मेरे ऊपर कब्जे का आरोप गलत है। प्रकाशित समाचार से प्रार्थी की मानहानि समाज में हुई जिसके लिए प्रार्थी वन विभाग एवं अन्य को नोटिस देगा की उसका नाम शामिल करते हुए क्यों समाचार प्रकाशित कराया गया जिससे उसकी मानहानि हुई है।

Translate »