“प्रशिक्षण से आता है कौशल में निखार” आलोक कुमार

@भीमकुमार

image

दुद्धी।  आज से बीआरसी दुद्धी पर लर्निंग आउटकम पाँच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।उक्त प्रशिक्षण में दुद्धी ब्लॉक के 48 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि देकर किया।ततपश्चात अपने संबोधन आलोक कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शिक्षा में नवीन गतिविधियों को शामिल करने हेतु समय समय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होता है।प्रशिक्षण से शिक्षक को शिक्षण कार्य के नवीन कौशलों व युक्तियों के प्रयोग की ऊर्जा मिलती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम पाँच- पांच दिन के तीन चरणों मे होगा। पहले चरण में केवल प्राथमिक के तथा शेष के दो चरणों में उच्च प्राथमिक के शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा।

image

मास्टर ट्रेनर रामरक्षा, दीपमणि त्रिपाठी, अरविन्द त्रिपाठी व अनुराग तिवारी ने बड़े ही सधे तरीके से प्रशिक्षुओं को नवीन गतिविधियों से रूबरू कराया।इस अवसर पर एबीआरसी शैलेश मोहन ने अपने विचारों से अवगत कराया।उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षकों में अविनाश गुप्ता, वर्षा रानी,पूजा,नागेश दूबे, भोलानाथ, राजकुमार, खुशबू जायसवाल आदि थे।

Translate »