रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र दो अलग अलग मामलों में बीजपुर पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों का चालान कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला छोटू राम पुत्र फोरमान हलवाई निवासी लीलाडेवा सेवकाडाँड़ में दुकान चलाता हैं आज सुबह दुकान की जगह को बढ़ाने को लेकर आप पास के लोगो से बहस कर रहा था जिसे सूचना पर बीजपुर पुलिस थाने में ले आई और दूसरा मामला कमलाशंकर पुत्र सूर्यबली सिंह निवासी अन्जानी दारू पीकर लोगो से गली गलौज कर रहा था मौके पर पहुंच 100 नम्बर पुलिस ने समझाने का प्रयास किया नही मानने पर थाने ले आये और दोनो आरोपियों को शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत शुक्रवार को चालान कर सक्षम न्यायालय में भेज दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal