रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र एनटीपीसी रिहंद के सीएसआर द्वारा बनाया गया बीजपुर डोडहर मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो जाने से आये दिन दो पहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं खबर के अनुसार लालजी केसरी के घर के पास लगभग 300 मीटर सड़क टूट गई हैं और थोड़ा भी पानी बरस जाने के बाद पूरे रोड पर तालाब जैसा पानी भर जाता है जिसके चलते केंद्रीय विद्यालय, सेंट जोसेफ स्कूल और हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल के बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं कई बार बच्चे उसमे गिर जाते हैं जिसके चलते वह विद्यालय नही जा पाते है।
अशोक, लालजी,गोविंद पाल, अनुराधा केसरी,राखी, प्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद आदि ने एन टी पी सी प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह आग्रह किया हैं कि उक्त रोड को तत्काल ठीक कराया जाय जिससे आवागमन बाधित न हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
