घोरावल में पीस कमेटी की मीटिंग हुइ

image
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग कुमार) आज घोरावल कस्बा चौकी में घोरावल एसएचओ शिव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग हुइ।उन्होंने कहा के होली के पर्व को लोग मिलजुल मनाये।मौके पर सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया कि त्योहार पर पेयजल व बिजली को लेकर कोई समस्या न हो।होली पर हुड़दंग को लेकर शराब और शराबियों पर चर्चा की गई।जिसमें बताया गया कि शराब की दुकानें एक दिन पूर्व बन्द कर दी जाएगी।होलिका दहन के दिन पुलिस प्रशासन सतर्क रहकर विभिन्न स्थलों पर होलिका दहन के कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा।डीजे व लाउडस्पीकर के सम्बंध में न्यायालय के निर्देश का अनुपालन कराया जाएगा।किसी भी दशा में कानून तोड़ने वाले को किसी भी दशा में छोड़ा नही किया जाएगा।
image
वही कस्बा चौकी प्रभारी मुहम्मद अरशद ने होलिका दहन और लोकसभा चुनाव संबंधित जानकारी दी।जिसमें चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये उन्होंने अपील किया और क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तत्काल बेहिचक अवगत कराये जिससे समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके।मुहम्मद अरशद ने कहा के किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सभी जागरूको से सहयोग की अपील की।उन्होंने कहा के क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना जितनी पुलिस की जिम्मेदारी है उतनी ही जनता की भी है।
imageइस अवसर पर कस्बा चौकी प्रभारी अरसद,श्रीप्रकाश सिंह,गणेश दुबे,राकेश कुमार,गणेश देव पाण्डेय,केपी मौर्य,गोरेलाल,कन्हैया सेठ,घनश्याम दास केडिया,कृष्णा शर्मा,शब्बीर अहमद,इनामुल हक अंसारी, सौदागर अली,मो नईम,सन्तोष तिवारी,हनीफ़,ताजमोहम्मद, अरविंद सिंह,रमज़ान अली,शबान अली,काजू अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Translate »