विंढमगंज /सोनभद्र।झारखंड व उत्तर प्रदेश को विभक्त करने वाली सततवाहिनी नदी व कुकुरडूबा नदी के संगम तट पर स्थापित दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबंध श्री राम मंदिर के प्रांगण में चल रहा
श्री विष्णु महायज्ञ में आज सातवां दिन झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्यों से आए हजारों हजार श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर थी की लगभग तीस हजार लोगों ने परिक्रमा किया ऐतिहासिक भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यज्ञ समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी समेत पुलिस कर्मी पूरी तन्मयता से लगे रहें वहीं अयोध्या से आए कलाकारों के द्वारा बीती रात्रि रामलीला के मंचन में भगवान श्री राम मर्यादाओं को बचाने के लिए माता कैकेई व पिता अयोध्या नरेश चूड़ामणि राजा दशरथ के आदेशों पर वन की ओर प्रस्थान की भाव विभोर लीला का प्रदर्शन किया गया बताते चलें कि श्री राम के मंदिर के महंत मनमोहन दास जी के द्वारा प्रत्येक 3 वर्ष के बाद महाविष्णु यज्ञ क्षेत्र व आमजन के कल्याण के लिए कराए जाते हैं
विष्णु महायज्ञ 41 वां यज्ञ हो रहा है महायज्ञ में जहां मनमोहन दास जी लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं वहीं पूरा मंदिर परिसर हजारों हजारों श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है लोग इस आस्था के संगम पर जय श्रीराम जय श्रीराम विष्णु भगवान की जय यज्ञ भगवान की जय के नारों से पूरा इलाका गुजर रहा है बीती रात्रि को रामलीला के मंचन में कलाकारों ने राम वन प्रस्थान की लीला दिखाई गई जहां एक ओर राजा दशरथ के द्वारा वृद्धा अवस्था के कारण श्री राम को राजगद्दी की तैयारी चल रही थी जिसकी खबर सुन मंथरा के कहने पर कैकई ने कोप भवन में जाकर भगवान राम के राज्याभिषेक का विरोध की जिस पर राजा दशरथ ने कैकेई के मांगे हुए वचन राम को बनवास व भरत को राजगद्दी की मांग को मानने पर विवश हो गए राजा दशरथ विलाप करके प्राण जाए पर वचन न जाई के मर्यादाओं के अनुसार राम वन की ओर लक्ष्मण व अर्धांगिनी सीता के साथ प्रस्थान की भावपूर्ण लीला से पंडाल में बैठे हजारों हजार महिला व पुरुषों के आंख नम हो गया इसी दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यज्ञ व लीला के मंचन से इंद्रदेव भी दुखी होकर बरसात शुरू कर दिए हैं
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
विण्ढमगंज सोनभद्र स्थानीय राम मंदिर के प्रांगण में चल रहे रामचरितमानस विष्णु महायज्ञ में जुट रहे भारी भीड़ के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था की बढ़ाई गई है थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यज्ञ में दो सब इंस्पेक्टर दो महिला पुलिसकर्मी आधा दर्जन पुलिसकर्मी इसके अलावा एक दर्जन होमगार्ड पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं यज्ञ समिति के वॉलिंटियर से सामंजस्य बनाकर पूरी व्यवस्था को शांतिपूर्णढग निगरानी की जा रही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

