रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र बीजपुर स्थानीय पुलिस ने बीजपुर बैढ़न मार्ग पर ट्रकों से अबैध वसूली करने वाले एक और आरोपी को बुधवार की भोर में गिरफ्तार करने में कामयाबी हाशिल की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीजपुर थाने के उप निरीक्षक द्वय जय प्रकाश श्रीवास्तव व शोभनाथ मिश्रा हमराही रिक्रूट आरक्षी प्रदीप कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे उसी दौरान थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सिरसोती के बैरियर के पास बीजपुर ग्राम सभा के टोला शांतिनगर पुनर्वास का लगभग 20 वर्षीय लल्लू सिंह गोड़ पुत्र स्व लक्ष्मण सिंह गोड़ खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर भागने का असफल प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो वह टूट गया और कहा कि वह अपने साथियों के साथ ट्रकों से अबैध वसूली का काम करता है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने आई पी सी की धारा 384, 323 व 427 के तहत चालान कर बुधवार को ही सम्बंधित न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने आरोपी के संगीन अपराध को देखते हुए उसे जिला कारागार सोनभद्र में भेजने हेतु निर्देशित किया। ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व भी हाल में ही बीजपुर पुलिस ने इसी मामले में शांतिनगर के दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
