जीजा से अवैध संबंध के कारण पत्नी ने किया पति की हत्या

सोनभद्र। एक ऐसे हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया जो चौकाने वाला रहा। आज पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करमा थाना इलाके के पगिया गांव निवासी शमीम अली उर्फ बोडर की हत्या उसकी पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिल कर किया।

image

इस घटना का खुलासा पुलिस ने दो दिन के अंदर किया जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि शमीम की पत्नी सरवरी बेगम का अपने जीजा सद्दाम हुसैन से अवैध सम्बन्ध था जिसे शमीम पसन्द नही करता था। इस बात को लेकर उसकी पत्नी ने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर 10 -11 मार्च की रात में गला दबाकर हत्या कर दिया। इस सम्बंध में पुलिस ने शमीम के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था । जिसमे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तीसरा आरोपी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोनभद्र में करमा थाना इलाके के पगिया गांव में 10 – 11मार्च की रात में एक व्यक्ति  शमीम अली उर्फ बोडर पुत्र कलीम अली की मृत्यु होने की सूचना डायल 100 को मिली। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मृतक के भाई अनसार  की तहरीर पर मृतक की पत्नी सरवरी बेगम , मृतक के ससुर रशीद अहमद व मृतक की पत्नी का बहनोई सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद इदरीस निवासी रहमानपुर थाना चकरघट्टा जिला चन्दौली के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसका पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सरवरी बेगम और सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर किया जबकि एक आरोपी मृतक का ससुर अभी फरार है।
आशनाई को लेकर हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि करमा थाना इलाके के पगिया गांव निवासी शमीम अली उर्फ बोडर की हत्या उसकी पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिल कर किया। इस घटना का खुलासा पुलिस ने दो दिन के अंदर किया जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि शमीम की पत्नी सरवरी बेगम का अपने जीजा सद्दाम हुसैन से अवैध सम्बन्ध था जिसे शमीम पसन्द नही करता था। इस बात को लेकर उसकी पत्नी ने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर 10 -11 मार्च की रात में गला दबाकर हत्या कर दिया। इस सम्बंध में पुलिस ने शमीम के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था । जिसमे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तीसरा आरोपी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह , प्रभारी सर्विलांस संजय सिंह , गंगाधर मौर्य, आलोक सिंह , श्रीकांत राय , सौरभ राय , प्रकाश सिंह , अमित कुमार सिंह , दिलीप कश्यप , रितिक सिंह शामिल रहे।

Translate »