वैनी /सोनभद्र (सुनील शुक्ला) नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित रायपुर थाना परिसर में बुधवार को होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक रायपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई!
बैठक में आने वाली होली के त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ सकुशल मनाने की अपील करते हुऐ श्री पाल ने कहा कि त्यौहार व चुनाव में खलल डालने वालों की खैर नहीं और ऐसे लोग जाऐंगे जेल ! इस दौरान लोगों को श्री पाल ने अपना मोबाइल नं09454404285 नोट कराया और कहा कि त्यौहार व चुनाव में किसी भी तरह की समस्या आप सबको दिखाई दे तो हमे सूचित करे मै तुरंत मौके पर पहुँच कर निस्तारण करूंगा
बैठक में प्रमोद कुमार यादव चौकी इंचार्ज सरईगाढ उपनिरीक्षक लालमोहर व जयशंकर यादव सहित क्षेत्रीय जन में मुद्रिका जायसवाल पुर्व प्रमुख नगवां कमला यादव मुरारी निर्मल रमाशंकर मौर्य राजेश चौरसिया सहित क्षेत्रीय पत्रकार उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

