सोनभद्र। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा सदर तहसील परिसर में प्रदेश अध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें अलग पूर्वांचल राज्य बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए पवन कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव आते रहेंगे और जनप्रतिनिधि चुनकर पूर्वांचल राज्य का मुद्दा भूल जाते है इसलिए हमें निर्णय लेना है कि प्रत्येक राष्ट्रीय दल को अलग पूर्वांचल प्रदेश बनाने के लिए घोषणा पत्र में शामिल करें। जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे ने कहा कि जब तक छोटा राज्य नही बनेगा तब तक हम रोजगार के लिए बड़े शहरों का रुख करेंगे और वहां ठोकर खाएंगे इसलिए हम सबको एक होकर अलग राज्य की मांग करना चाहिए। बैठक का संचालन हरिनारायण पटेल ने किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार सिंह , सन्तोष चतुर्वेदी , प्रदीप चौहान , अतुल कुमार कन्नौजिया , विकास त्रिपाठी , राजेश सोनी , अरविन्द पटेल , राजकुमार पटेल , चन्द्र प्रकाश , बच्चा लाल , सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।