@भीमकुमार
दुद्धी। राजकीय बालिका इंटर कालेज में आज मंगलवार दोपहर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का लोकपरिकरण एवं संचार को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि विशिष्ट अतिथि बारसंघ अध्यक्ष कुलभुषण पांडेयएडवोकेट,दिनेश अग्रहरीएडवोकेट, रामपाल जौहरी एड,ने उपस्तिथ अन्य अतिथियों व प्रधानाचार्या सुन्दरी देवी के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात विज्ञान मॉडल प्रदर्शन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सोनांचल इंटर कालेज दुद्धी,ज्ञानदीप इंटर कालेज बिडर,शिवम इंटर कालेज महुली,राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी,जे पी इंटर कालेज जोरुखाड़ केछात्र छात्राओं ने जल की बर्बादी पर रोक लगाने हेतु,सेव रेन वाटर,वाटर प्लांट जैसे मुद्दे को लेकर रैन वाटर हारवेस्टिंग वारकिंग मॉडल, वेस्ट वाटर कन्वर्जन का प्रयोगतात्मक मॉडल बनाकर सभी अभिभावकों को सक्रिय होने हेतु प्रसारित किया। और कार्यक्रम के अतिथियों ने जल संरक्षण हेतु बनाये गए माडल को देखकर सराहा और बेस्ट मॉडल बनाने वाले ग्रुप को सम्मानित भी किया। वहीँ सभी विद्यालयों के छात्रों ने जल संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारियां भी दिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
जल संरक्षण व जलवायु परिवर्तन के विषय पर आधारित मॉडल प्रदर्शन में वैष्णवी सोनी व ग्रुप को प्रथम,जिया व ग्रुप को दूसरा व वैष्णवी मिश्रा व ग्रुप को तीसरा स्थान वहीं भाषण प्रतियोगिता में सोनांचल इण्टर कालेज की प्रगति यादव को प्रथम,राजकीय बालिका इण्टर कालेज दुद्धी की दिव्या को दूसरा व सोनम को तीसरा स्थान मिला। सभी विजेताओं को अतिथियों के हाथों से प्रमाण पत्र व शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि चेयरमैन दुद्धी राजकुमार अग्रहरि ने सभी से जल संरक्षण,इसके प्रति चिन्तन करने की बात कही।साथ ही कालेज में इंटरलॉकिंग कराने की भी घोषणा की।
उपस्तिथ सभी वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।अंत मे कालेज की प्रधानाचार्या ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक अग्रहरि ने किया।
जल संरक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला समन्यवयक संतोष कुमार सिंह,दुद्धी बार अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय एड0,दिनेश अग्रहरि एड, प्रेमचन्द यादव एड, अरुणोदय जौहरी एड, रामपाल जौहरी एड, डॉ राकेश,डॉ हरिओम वर्मा,अवनीश विश्वास, संतोष सिंह,जितेन्द्र तिवारी,रेनू मिश्रा, मीनाक्षी रंजन, सुमन अग्रहरि,पुष्पा देवी,सविता,महालक्ष्मी, सहित कालेज परिवार सभी सदस्य व तमाम छात्र छात्रायें उपस्थित रही।