थाना क्षेत्र में 45 स्थलों पर जलाइ जाएगी होलिका
अराजकता फैलाने वालों की जगह होगी जेल में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह की अध्यक्षता में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ बैठक में थाना क्षेत्र से आये ग्राम प्रधानों से होलिका दहन के बारे में थानाध्यक्ष ने विस्तृत जानकारी लिया ग्राम प्रधान आरंगपानी ब्रम्ह देव,लालता जायसवाल,ने बताया कि हमारे गांव में एक जगह होलिका जलाई जाएगी सभी के बातों को सुनने के बाद श्री सिंह ने कहा कि आपसी भाई चारे के साथ मनाये होली का तेहवार अराजकता फैलाने वालों की जगह होगी जेल में होगी थाना क्षेत्र से आये संभ्रांतों से आह्वाहन किया की अपने अपने गांव में संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें अगर कोई आपको संदिग्ध ब्यक्ति दिखता है तो तुंरन्त पुलिस को सूचना दे होली के तेहवार के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ग्राम प्रधान सभी बूथों पर विद्युतीकरण, पेयजल,एवं शौचालय पर विशेष नजर रखे तथा उसे दुरुस्त करा दे इस दौरान एसआई रूपेश कुमार सिंह,तारा चन्द सिंह,सुजीत कुमार सिंह, ग्राम प्रधान मुहम्मद खुदुश,राम दयाल,सरफुद्दीन सिद्धिक्की,राम देव तिवारी,हरि प्रसाद,सुभाष यादव,कृष्ण कुमार, राजेन्द्र ओयमा,मेवालाल,हरि प्रसाद,अभय प्रकाश सिंह,आशीष(बिट्टू जी)पवन कुमार,श्री राम रौनियार,प्रेम चन्द यादव,बलराम,जितेंद्र कुमार,आदि ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

