सोनभद्र। उत्तर मध्य रेलवे के सोनभद्र में आज चुनार – चोपन – गोमो पैसेंजर से लाल बहादुर गढ़वा रोड से सोनभद्र की टिकट लेकर यात्रा किया। सोनभद्र स्टेशन पर उतरने के बाद सुधीर कुमार टिकट निरीक्षक ने बुजुर्ग व्यक्ति से दुर्व्यवहार करने के साथ ही मारपीट किया।
पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि गढ़वा रोड से सोनभद्र की टिकट संख्या 8091032 लेकर यात्रा किया है स्टेशन पर उतरने के बाद उसके कुछ रिश्तेदार मिल गए जिनमे लड़के और महिलाये थी जिनमे तीन लोग टिकट लिए थे और चार लोग नही लिए हुए थे। जिस पर सुधीर कुमार टिकट चेक करने लगे तो मै ने कहा कि जो लोग टिकट लिए है उनको छोड़ दीजिए इतने पर वह मारपीट करने लगे और कहा कि दादागिरी कर रहे हो। वह मुझे लेकर बैठा दिए है जबकि मेरे घर शादी है इसकी शिकायत मैं करूँगा । वही टीटी का कहना है कि सरकारी कार्य मे बाधा डाल रहे थे उनके साथ सात लोग थे जिनके पास टिकट नही था जिन्हें वह भगा दिया है लोकल है तो क्या गुंडागर्दी करेंगे। इस घटना के प्रत्यक्षयदर्शी का कहना है कि हम लोग साथ साथ आ रहे थे जिनके साथ टीटी ने मारपीट किया है उनके पास टिकट भी था ।
इतना ही नही टीटी ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया है जिसकी शिकायत ऊपर तक किया जाएगा। वही घटना की सूचना पर पहुची आरपीएफ पुलिस का कहना है कि मारपीट के समय वह हमलोग नही थे यह मेमो दे रहे है जिसमे 4 – 5 आदमी थे जिनको भगाने में यह सहयोग किये है टीटी ने मारपीट किया है तो गलत किया है। इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि टीटी सुधीर कुमार है जो बाहर से एक बुजुर्ग को लाये है जिनके साथ मे 4 – 5 लोग थे जो बगैर टिकट के थे का आरोप लगा रहे है। बुजुर्ग के साथ मारपीट के सम्बन्ध में इनके अधिकारी कार्रवाई करेंगे।
केन्द्र की मोदी सरकार ने रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के साथ ही यात्री सुविधाओं को भी बढ़ाया है लेकिन वह यात्रिओ के साथ कर्मचारियों के व्यवहार में कोई सुधार नही कर पाया है। उत्तर मध्य रेलवे के सोनभद्र में आज चुनार – चोपन – गोमो पैसेंजर से लाल बहादुर गढ़वा रोड से सोनभद्र की टिकट लेकर यात्रा किया। सोनभद्र स्टेशन पर उतरने के बाद सुधीर कुमार टिकट निरीक्षक ने बुजुर्ग व्यक्ति से दुर्व्यवहार करने के साथ ही मारपीट किया। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि गढ़वा रोड से सोनभद्र की टिकट संख्या 8091032 लेकर यात्रा किया है स्टेशन पर उतरने के बाद उसके कुछ रिश्तेदार मिल गए जिनमे लड़के और महिलाये थी जिनमे तीन लोग टिकट लिए थे और चार लोग नही लिए हुए थे। जिस पर सुधीर कुमार टिकट चेक करने लगे तो मै ने कहा कि जो लोग टिकट लिए है उनको छोड़ दीजिए इतने पर वह मारपीट करने लगे और कहा कि दादागिरी कर रहे हो। वह मुझे लेकर बैठा दिए है जबकि मेरे घर शादी है इसकी शिकायत मैं करूँगा ।
वही टीटी सुधीर कुमार का कहना है कि सरकारी कार्य मे बाधा डाल रहे थे उनके साथ सात लोग थे जिनके पास टिकट नही था जिन्हें वह भगा दिया है लोकल है तो क्या गुंडागर्दी करेंगे।
इस घटना के प्रत्यक्षयदर्शी कन्हैया चौबे का कहना है कि हम लोग साथ साथ आ रहे थे जिनके साथ टीटी ने मारपीट किया है उनके पास टिकट भी था । इतना ही नही टीटी ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया है जिसकी शिकायत ऊपर तक किया जाएगा।
वही घटना की सूचना पर पहुची आरपीएफ पुलिस
भाष्कर कुमार त्रिपाठी (प्रभारी आरपीएफ चुर्क , सोनभद्र)का कहना है कि मारपीट के समय वह हमलोग नही थे यह मेमो दे रहे है जिसमे 4 – 5 आदमी थे जिनको भगाने में यह सहयोग किये है टीटी ने मारपीट किया है तो गलत किया है। इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि टीटी सुधीर कुमार है जो बाहर से एक बुजुर्ग को लाये है जिनके साथ मे 4 – 5 लोग थे जो बगैर टिकट के थे का आरोप लगा रहे है। बुजुर्ग के साथ मारपीट के सम्बन्ध में इनके अधिकारी कार्रवाई करेंगे।