@भीमकुमार
दुद्धी। आज रविवार को तहसील सभागार में नगर के सभ्रान्त लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि की ने किया। उपजिलाधिकारी तहसीलदार कोतवाल के साथ नगर के प्रबुद्ध मंच के बीच विचारों का आदान प्रदान हुआ। जिसमे शिक्षा,स्वास्थ्य एवं संस्कार को लेकर विचार विमर्श शुरू हुई जिसमे नगर के हर छोटी एवं बड़ी समस्या पर गोष्टि किया गया। घंटो भर चले परिचर्चा में एसडीएम सुशील कुमार,तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा,कोतवाल अशोक सिंह,डिग्री कालेज के हिंदी प्रवक्ता डॉ आरजू सिंह,बालिका इंटर कालेज की प्रिंसिपल सुन्दरी देवी,इओं भारत सिंह,सीडीपीओ संगीता वर्मा समेत अन्य लोगों ने जनता से जुड़े इन ख़ास बिन्दुओं पर बारीकी से प्रकाश डाला| कहा की सुख की अनुभूति संतृपति में नहीं,दिमाग में होनी चाहिए|
वही इसमें जमीनी तौर पर सुधार लाने के लिए दुद्धी बार के अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय,वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल अग्रहरी,दिनेश अग्रहरि,मु0 शमीम अंसारी,रामपाल जौहरी,प्रेमचंद्र यादव,कमलेश मोहन,अरुणोदय जौहरी,शिक्षक सुभाष वाहवाह,अमरनाथ जायसवाल प्रिंश अग्रहरी आनन्द गुप्ता, समेत दो दर्जन से अधिक प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि सेहत,शिक्षा एवं संस्कार में सुधार लाने के लिए हर व्यक्ति को पहल अपने आप से करनी होगी| सड़क पर वाहन पार्क करने के पहले हमे खुद सोचना होगा,तभी हम किसी अन्य से सुधार की अपेक्षा कर सकते है|
बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की बात हर परिवार में होती है| किन्तु पहले बच्चे की प्रतिभा एवं अनुशासन को हमें स्वयं परखना होगा| चेयरमैन ने लोगों से अपील किया कि वे यहां पारित होने वाले सर्व समाज के सुधार के बाबत लिए गए निर्णयों को आम जन में लागू कराने के लिए स्वयं आगे आये| जिससे इस नगर को एक उदाहरण बनाया जा सके| बैठक में कई अधिवक्ता,पत्रकार,सभासद के साथ विभिन्न दलों से ताल्लुक रखने वाले कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ स्वयं सेवी संस्था के लोग मौजूद थे| बैठक का संचालन अभय सिंह ने किया।