क्षत्रिय संवाद समारोह का हुआ आयोजन

क्षत्रिय समाज ने रेनुकूट चेयरमैन शिवप्रताप सिंह व पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह दोनों विरोधियों का कराया मिलाप
@भीमकुमार

image

दुद्धी। कस्बे के ग्राम स्वराज समिति परिसर में आज क्षत्रिय संवाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महेशानंद भाई ने किया।

image

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी वाराणसी अरविंद सिंह ने कहा कि हमें चौकीदार की तरह पहरेदार बनकर रहना होगा और अपने आस पास के  गांव इलाके में बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलव्ध कराने में सहूलियत देनी होगी।

image

विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का इतिहास स्वर्णिम रहा है इसलिए हम सबको एकजुट होकर अपने आपको संगठित होने के लिये संकल्प लेना होगा। क्षत्रियों का आह्वान करते हुए डर गोपाल सिंह ने कहा दलगत भावना से ऊपर उठकर देशहित में सोचने से समाज का भला हो सकता है।

image

कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह गौतम ने किया। इस अवसर पर रेनुकूट चेयरमैन शिवप्रताप बबलू सिंह, पिपरी चेयरमैन दिग्विजय सिंह,पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ गौरव सिंह,प्रेमनारायण सिंह,धर्मेंद्र सिंह,सुनील सिंह,शम्भूनारायन सिंह,लालबहादुर सिंह,शिवशरण सिंह,अमरकेश सिंह,उदय सिंह,अजित सिंह,अश्वनी सिंह,बलवंत सिंह,धर्मेंद्र सिंह,संतोष सिंह, दीपक सिंह,लक्ष्मी सिंह,मंगल सिंह,भानु प्रताप सिंह,सान्तनु सिंह,पवन सिंह,आलोक सिंह,रामप्रवेश सिंह,आलोक सिंह,गुलाब सिंह,संजय सिंह सहित झारखंड,बिहार,वाराणसी के अलावा अन्य जिले के लोग उपस्थित रहे।

image

Translate »