सोनभद्र।सघन पल्स पोलियो महाभियान का मार्च 2019 चरण का शुभारंभ आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सोनभद्र में स्थापित बूथ पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण)डॉ0 बी0के0 अग्रवाल व लायंस क्लब अध्यक्ष किशोरी सिंह द्वारा नवजात बच्चों को पोलियो की दो दो बूँद पिलाकर किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष किशोरी सिंह,यूनिसेफ प्रतिनिधि बेलाल,मो0 नसीम,संजय कुमार सिंह,राकेश कनौजिया,विमल जालान, राजेन्द्र शर्मा,ए एन एम ,आशा ने भाग लिया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण डॉ0 बीके अग्रवाल ने बताया कि जनपद के कुल 1090 बूथ बनाये गए है।
जहां 0से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गयी।इसके अतिरिक्त बस अड्डे,रेलवे स्टेशन,जैसे भीड़ वाले स्थानो पर 40 ट्रांजिट पोलियो बूथ बनाये गए है और चोपन तथा सुकृत के खदान क्षेत्रो में काम करने वाले मजदूरों के बच्चो के लिए 7 मोबाइल टीम बनाई गई है जो इन क्षेत्रों में घूम घिम कर बच्चो को पोलियो की दवा पिलाएगी।कुल 318159 बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।जो बच्चे आज पोलियो की खुराक पीने से छूट जायेगे उन्हें अगले पांच दिनों तक घर घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी।वही आगे बताया कि जनपद सोनभद्र 2002 में व पूरा इंडिया 2014 में पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कुछ पोलियो के लोग मिले है यही कारण है कि इस अभियान को पुनः चलाया जा रहा है क्योंकि जबतक एक भी पोलियो के मरीज रहेंगे तबतक पूरी तरह से पोलियो मुक्त नही हो पायेगा।