
लखनऊ।लखनऊ में फिर लुटेरी पुलिस का बड़ा खेल
दो दरोगा, मुखबिर समेत 7 पर डकैती का केस दर्ज
मुखबिर के साथ पहुंचे दरोगा ने ट्रेडिंग व्यापारी के घर में डाली डकैती
सुबह सात बजे गार्ड को पीटने बाद फ्लैट में मौजूद व्यापारी और मौजूद सभी साथियों को मारने पीटने का आरोप
गोसाईंगंज में ट्रेडिंग कारोबारी अंकित के फ्लैट में दो दारोगाओं ने मुखबिर समेत 7 के मिलकर डाली डकैती
ओमेक्स में 3 करोड़ ब्लैकमनी में एक करोड़ 85 लाख पुलिसकर्मियों ने वकील से मिलकर लूटने का मामला
एक मंत्री के करीबी निकले व्यापारी के लिए जब मंत्री का पहुंचा अफसर के पास फ़ोन तो मचा हड़कंप
बरामद रकम में से रुपये लेकर फरार हो गए दो दारोगा समेत सात लोग
क्राइम ब्रांच ने पुलिसकर्मियों के आवास से 36 लाख रुपये किये है बरामद
इन्कमटैक्स टीम ने छापेमारी में बरामद रुपये को किया अलग सील
व्यापारी अंकित का आरोप मेरे फ्लैट से बरामद हुए रुपये में से एक करोड़ 85 लाख रुपये है गायब
एक बार फिर वर्दी पहनकर डकैती डालने वाले दरोगा का बड़ा खेल आया सामने
अधिकारियों की जांच में सामने आया दरोगा का रुपये गायब करने का मामला
शामिल दोनों दरोगा हुए सस्पेंड
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal