*शादी स्थल बना रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र
यादगार शादी का सपना सबका होता है। सब चाहते हैं कि लोग उनकी शादी को याद रखे और इसी चाहत में लोग लाखों-करोड़ों खर्च कर देते हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को मोरवा के शादी समारोह में देखने को मिला। यहां प्रयागराज के कारोबारी के पुत्र की शादी में कई बॉलीवुड कलाकारों ने शिरकत की। वहीं शादी स्थल को भव्य बनाने के लिए जयपुर के महल की थीम पर मुंबई से आए हुए वेडिंग टीम द्वारा महीनों की मशक्कत के बाद पंडाल तैयार किया गया, जो मुख्य रूप से क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं कारोबारी के *परिवार को इलाहाबाद से लाने वाले जाने के लिए दो हेलीकॉप्टर* दिन भर उड़ान भरते रहे।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को शाही अंदाज में प्रयागराज के *मशहूर कारोबारी रामचंद्र वैश के पुत्र रविंदो वैश्य की शादी मोरवा के डॉक्टर संगम प्रसाद गुप्ता की सुपुत्री डॉ अमृता अग्रहरी* से हुई। मोरवा में हुई इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर क्षेत्र में कई दिनों से चर्चा चल रही थी। जानकारों की मानें तो इस शादी में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए। शादी में पहुंचे मेहमानों के स्वागत से लेकर दूल्हा दुल्हन के जयमाल व शादी तक हर एक चीज का विशेष ख्याल रखा गया।
*शाही अंदाज में निकली बारात*
राजा महाराजाओं की तरह हाथी, घोड़ों और अर्दलियों के साथ बग्गी पर सवार दूल्हे को लेकर बरात आयोजन स्थल पर पहुंची। शादी में बारातियों के नाचने के लिए दिल्ली के *मशहूर सोहनलाल बैंड* को लगाया गया था। वहीं सिंगरौली से एकमात्र निषाद डीजे को इस शाही शादी में प्रस्तुति का मौका दिया गया था।
*ताजमहल पर सवार हो पहुंचे दूल्हा दुल्हन*
शादी के आयोजन स्थल पर आयोजकों द्वारा मुगल अंदाज में वर वधु के लिए ताजमहल तैयार किया गया था। दूल्हे रविंदो वैश्य ने वधू अमृता अग्रहरी को ताजमहल पर सवार कर कार्यक्रम स्थल पहुंचाया। जिसके बाद दोनों ने जय माल की रस्म निभाई। इस अवसर पर जहां ड्रोन हेलीकॉप्टर से वर वधु पर फूलों की वर्षा की गई तो वही भव्य आतिशबाजी से आसमान जगमगाता रहा।
*सपना के इंतजार में देर तक डटे रहे लोग*
यूं तो कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड से पहुंचे कलाकार शक्ति कपूर, जिज्ञासा सिंह, रागनी खन्ना, एहसान कुरेशी व आदित्य नारायण जैसे सितारों की प्रस्तुति चलती रही, परंतु लोगों के मन में बिग बॉस से मशहूर हुई रागिनी डांसर सपना चौधरी को देखने की ललक ने उन्हें देर तक बैठाए रखा। करीब रात 1:00 बजे परफॉर्म करने पहुंची सपना ने हरियाणवी गाने की धुन पर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। वहीं हास्य कवि सुरेंद्रर शर्मा, एक्टट्रेस एली अवरम, महिमा चौधरी, मंदिरा बेदी व गायक हिमेश रेशमिया कल के आयोजन में किसी कारणवश नहीं पहुंचे। आयोजकों नेे बताया की अब इलाहाबाद में हो रही रिसेप्शन पार्टी में इनके द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
*पंडाल बना रहा है सेल्फी प्वाइंट*
इस ऐतिहासिक शादी की यादों को संजोने कि लोगों में ऐसी ललक थी कि हर कोई वहां अलग-अलग पोज देकर सेल्फी लेते दिखा। यहां तक की कई लोग बिना पास के स्थल पर पहुंचकर सेल्फी लेने में जुटे रहे। शादी पंडाल में आयोजकों द्वारा अलग से एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था।
*हेलीकॉप्टर में बैठकर विदा हुई दुल्हन*
शादी के बाद नव विवाहित जोड़ा शनिवार को प्रयागराज के लिए हेलीकॉप्टर से गया। इसके लिए सरस्वती शिशु मंदिर सिंगरौली में हेलीपैड भी तैयार किया गया था। जहां 2 दिन तक हेलीकॉप्टरों के आने जाने से लोगों की चहल-पहल रही।