सिंगरौली विद्युत गृह में सेफ्टी मेगा पेपटाक का आयोजन

शक्तिनगर सोनभद्र।सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन-मेन प्लांट स्थित सेवा भवन पार्क में कार्यस्थल पर समुचित सुरक्षा सुनिष्चित करने के उददेश्य से सेफ्टी मेगा पेपटाॅक का आयोजन किया गया । जिसमें कुल लगभग 1200 लोगों से प्रतिभाग किया । इस अवसर पर विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष सेन ने उपस्थितों से सुरक्षा प्रतिज्ञा का वाचन कराकर किया तथा स्टेशन के सभी कर्मचारियो एवं विभिन्न संविदा एजेसियों के श्रमिकों को सुरक्षा नियमों के पालन तथा अपने को अपने साथी मशीन की सुरक्षा सुनिष्चित करने के उपरान्त कार्य आरंभ करने के का परामर्श प्रदान किया । उन्होने कहा कि किसी एक व्यक्ति का दुर्घटना ग्रस्त होना केवल उसके लिए ही नहीं बल्कि परिवार ,साथी, की पीड़ा एवं उद्योग के लिए भी दुखद है । इस मौके पर महाप्रंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण वी एम राजन ने कहा कि सुरक्षा नियमों की अवहेलना जल्दीबाजी एवं अत्यधिक आत्मविश्वाश के कारण ज्यादा दुर्घटनाएं होती है जो पीड़ित के साथ पूरे परिवार, समाज के लिए अभिशाप बनती है । महाप्रबंधक प्रचालन एस सी नायक ने सुरक्षा कामन सेंस का विषय है जिसे नजरंदाज नही किया जा सकता है । महाप्रबंधक अनुरक्षण एस मैथ्यु ने कई उदाहरणों देकर बताया कि छोटी छोटी भूल बडी दुर्घटना का कारण बन जाती हैं इसलिए हमें हमेशा सतर्क रहना है। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री अनिल कुमार जाडली ने दुर्घटनाओं के कारण एवं उनसे बचाव पर बोलते हुए संविदा श्रमिकों को बायोमैट्रिक हाजिरी दर्ज कराने को कहा । कार्यक्रम पूर्व मुख्य महाप्रबंघक एवं वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत सम्बोधन करते हुए अपर महाप्रबंधक सुरक्षा श्री अनुराग गौतम ने प्लांट में शून्य दुर्घटना लक्ष्य के लिए अपनाये जा रहे उपायों पर चर्चा करते हुए समस्त उपस्थितों से सुरक्षा नियमों के पालन के लिए उत्साहित किया । इस मौके पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्नि शमन शाखा द्वारा अग्नि शमन के तरीको प्रदर्शित और बिजली की आग ,कोयला लकड़ी तथा गैस की आग बुझाने के तौर तरीकों का अभ्यास कराया ।इस आयोजन के मौके पर सुरक्षा के प्रति जागरूक संविदा श्रमिकों को मुख्य महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर समस्त विभागाध्यक्ष महोदय, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूनियन एसोसिएषन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Translate »