डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन थाना क्षेत्र के पटिहंवा गांव के एक पेड़ में शनिवार की सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस भी खुदकुशी मानकर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान भागीरथी (55) पुत्र स्व.शिवकुमार निवासी पटिहंवा के रूप में हुई है।मृतक कई महिनों से बीमार चल रहा था जिसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। भागीरथी मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था, लेकिन इधर कई महीने से बीमार चल रहा था काफी इलाज कराने के बाद भी तबीयत में सुधार न होने की वजह से मानसिक तौर पर काफी परेशान चल रहा था। मृतक के घर के पास ही अल सुबह लोगों ने देखा कि एक पेड़ में बंधी रस्सी से शव लटक रहा है पास मे जाकर देखा तो भागीरथी के घरवालों को सुचना दी जानकारी होते ही उसके घर के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सुचना चोपन थाने पर दी मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पेड़ से निचे उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal