ट्रैवल डेस्क। यदि आप फैमिली के साथ टूर प्लान कर रहे हैं तब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) 'बेस्ट ऑफ नेपाल' टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर की पैसेंजर को लग्जरी एयर कंडीशनर बस से 8 दिन तक नेपाल की सैर कराई जाएगी। इसमें जनकरक, काठमांडू, मनोकामना, पोखरा और चितवन के साथ दूसरे प्लेस शामिल हैं।
25 मार्च से शुरू होगी यात्रा
नेपाल के इस टूर की शुरुआत 25 मार्च से होगी, जो 1 अप्रैल तक चलेगा। IRCTC ने नेपाल के इस टूर को 'NEPAL TOUR EX-PATNA' नाम दिया है। टूर पटना से शुरू होकर यहीं पर खत्म होगा। टूर के दौरान पैसेंजर्स को 3 स्टार होटल्स में स्टे कराया जाएगा। वहीं, स्थानीय टूर गाइड और यात्रा बीमा की सुविधा भी दी जाएगी।
ये सुविधाएं मिलेंगी
> पैसेंजर की पूरी यात्रा AC बस में होगी।
> पैसेंजर्स को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा।
> एक पैसेंजर को दिन में 1 लीटर पानी की एक बोतल दी जाएगी।
> 60 साल तक की उम्र वाले पैसेंजर्स को ट्रैवल इंश्योरेंस दिया जाएगा।
एक पैसेंजर का खर्च
25 मार्च को शुरू होने वाले इस टूर में एक पैसेंजर का खर्च 25490 रुपए है। इस पैकेज का कोड EPO001 है। इस पैकेज को www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। टूर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए IRCTC ने कुछ कॉन्टैक्ट भी जारी किए हैं। इन नंबर्स पर करें संपर्क…
0612-2205801, 9771440056, 9771440052, 9771440013,9771440031 या फिर tourismpatna@irctc.com ईमेल ID पर मेल करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link