सिंगरौली के विकास का नया इतिहास बनाऊंगा- कमलनाथ

*किसान व युवाओं की तरक्की से ही प्रदेश का विकास संभव*

*बीजेपी प्रदेश व केंद्र सरकार पर जम कर गरजे*

*कहा बीजेपी के कार्यकाल में ही आतंकवादी हमला क्यूं!

सिंगरौली।
मैं कमलनाथ जिम्मेदारी लेता हूं कि सिंगरौली जिले के विकास का एक नया इतिहास बनाऊंगा और जैसा विकास छिंदवाड़ा का हुआ है उससे ज्यादा विकास सिंगरौली जिले का करूँगा। बशर्ते सिंगरौली का झंडा देश की संसद पर लहराए।

यह एक और वचन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के है जिसे उन्होंने जिले के *वै ढ़ न बिलौजी स्थित एनसीएल बाउंड्री * में आयोजित *किसान फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण व महिला सम्मेलन कार्यक्रम* में उमड़ी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए दिया।मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा सच्ची सरकार को पहचानिये व साथ दीजिये जिले के विकास का एक नया इतिहास बनेगा। श्री नाथ ने आगे कहा ऋण माफी कोई सहयोग नही, यह एक महज मरहम है। कृषि क्षेत्र में क्रांति लानी है और किसान के बढ़ते उत्पादन का सही मूल्य व लाभ देना है। प्रदेश की अर्थ व्यवस्था कृषि पर आधारित है। 70 प्रतिशत लोगो के जीवन का संबंध कृषि क्षेत्र से है। कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता थी कि किसानों को कुछ राहत पहुंचायी जाय। अभी 25 लाख किसानो का कर्ज माफ होग। आगे भी 25 लाख और किसानो के कर्ज माफी की बात मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कही। प्रदेश के किसानों को समृद्ध बनाने के साथ प्रदेश के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना उनके वचन पत्र में है और प्रदेश के युवाओं को हर हाल में स्थानीय स्तर पर 70 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

*किसान आत्महत्या, बलात्कार व बेरोजगारी में नंबर 1 था मध्यप्रदेश*

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए श्री नाथ ने कहा कि एक ने 15 वर्ष तो दूसरे ने 5 वर्ष तक जनता को बेवकूफ बनाया। सिर्फ झूठा वादा,नारा व धोखा दिया। 2 करोड़ रोजगार देने की घोषणा करने वाली बीजेपी सरकार महज लाख रोजगार भी नही दे सकी। अच्छे दिन के जुमले पर चुटकी लेते हुए श्री नाथ ने कहा कि जनता के अच्छे दिन तो नही आये पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के जरूर आ, क्योंकि पैदल व दो पहिया पर चलने वाले आज लक्जरी गाड़ी में घुम रहे है। बीजेपी कलाकारी व गुमराह करने की राजनीति वाली पार्टी है। गंगा सफाई ,नोटबन्दी आदि की नाकामियो को गिनाया और कहा कि गंगा तो साफ नही हुई पर मोदी सरकार में बैंक जरूर साफ हो गए। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि 70 दिन पहले हमें मध्यप्रदेश ऐसी हालत में मिला जो किसान आत्महत्या , बलात्कार व बेरोजगारी में नंबर था ऊपर से प्रदेश की तिजोरी पूरी तरह से खाली थी। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश मे जब भी बीजेपी की सरकार आयी है आतंकवादी हमले हुए हैं। इनके कार्यकाल में आतंकवादी हमले होते हैं और कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं।

*70 % स्थानीय युवको को रोजगार मुहैया कराने प्रशासन को दिया निर्देश*
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री श्री नाथ ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जिले में स्थापित कम्पनियो में जांच पड़ताल कर स्थानीय 70 प्रतिशत युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराएं।

*दिलाया संकल्प, याद किये जवानी के दिन*
इससे पूर्व जैसे ही संबोधन के लिए मंच पर आए मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि सिंगरौली आकर उन्हें अपनी जवानी के दिन आ गए। लगभग 5 हजार से अधिक उमड़ी भीड़ को देख गदगद श्री नाथ ने सभी को संकल्प दिलाया की सच्चाई का साथ दे और गुमराह करने वाली सरकार से बचे। श्री नाथ का सीधा इसारा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी को अधिक से अधिक वोट देने का था। इससे पूर्व ग्रामीण व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल व प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कांग्रेस सरकार के वचनों व उपलब्धियों को गिनाया। ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में आये हुए किसानों को मुख्यमंत्री श्री नाथ ने प्रमाण पत्र दिया। जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले में 19 हजार 500 किसानों को ऋण माफी का लाभ मिला है।

Translate »