अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एनसीएल में कई कार्यक्रम आयोजितअनपरा सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी.के. सिन्हा ने कहा है कि नारी शक्ति पर एनसीएल परिवार को नाज है और महिलाएं कंपनी की उपलब्धियों का अहम स्तंभ हैं। श्री सिन्हा शुक्रवार को एनसीएल मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘नए भारत में नारी सशक्तिकरण’ विषय पर आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।कंपनी मुख्यालय स्थित सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि अब तक एनसीएल ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं और चालू वित्त वर्ष में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन के कगार पर खड़ी है, उनमें महिला कर्मियों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय कोयला उद्योग में महिलाएं बड़ी संख्या में आ रही हैं, जबकि एक वक्त था, जब इस उद्योग में महिलाओं को सीमित कामकाज की इजाजत थी। बदलते दौर में नीतिगत बदलाव के जरिये कोयला उद्योग को महिलाओं के लिए और अधिक सुलभ बनाया गया है, जो नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि आज एनसीएल के हर कामकाज में नारी शक्ति की उपस्थिति है और महिलाएं ड्रिल चलाने तक का कार्य कर रही हैं।कार्यक्रम में उपस्थित महिला कर्मियों ने व्यापक रूप से अपने निजी एवं कामकाजी अनुभव साझा करते हुए एनसीएल की कार्यसंस्कृति में ‘नारी सम्मान सर्वोपरि’ की भावना पर विशेष रूप से जोर दिया। कार्यक्रम में एनसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्षों ने भी नारी सशक्तिकरण विषय पर बातें रखीं। कार्यक्रम के अंत में सीएमडी श्री सिन्हा ने हर महिला कर्मी की सीट पर जाकर उन्हें अभिव्यक्ति की प्रतीक ‘कलम’ सौंपी और उम्मीद जताई कि नारी शक्ति एवं समाज को नई ज्योति प्रदान करने के लिए यह कलम हमेशा चलती रहेगी।निगाही में क्रेश एवं लेडीज टॉयलट का शुभारंभअंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनसीएल के निगाही कोयला क्षेत्र को क्रेश (शिशु पालना घर) और महिलाओं के लिए 3 नए टॉयलेट की सौगात मिली। निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक ने बतौर मुख्य अतिथि इनका शुभारंभ किया। निगाही में इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन भी हुआ, जिसमें महिला कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।अमलोरी में ‘बैलेंस फॉर बेटर’ विषय वस्तु पर हुई कार्यशालाअमलोरी परियोजना में ‘बैलेंस फॉर बेटर’ विषय वस्तु पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सिंगरौली की महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में मुख्य रूप से समावेशी विकास में महिलाओं के योगदान पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में नंदगांव की कबड्डी टीम को सीएसआर के तहत 2 लाख रुपये का स्पोर्ट्स मैट भी दिया गया। कार्यक्रम में अमलोरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री जे.पी. द्विवेदी, सुरभि महिला मंडल अमलोरी की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी सहित बड़ी खंख्या में महिला कर्मी एवं परियोजना के अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।एनसीएल की अन्य परियोजनाओं में भी महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal