चुर्क/सोनभद्र (संजय सिंह/दिनेश गुप्ता)चुर्क चौकी अन्तर्गत नगर पंचायत चुर्क के वार्ड 3 के सभासद अजय केशरी ने नगर पंचायत मे हो रहे अनियमिततायो को लेकर कल बृहस्पतिवार को कार्यालय मे घुस कर कार्यालय के कर्मचारी रामराज तथा अधिशासी अधिकारी के साथ हाथापायी एवं गालीगलौज किया
जिसके चलते उस पर कार्यवाही को लेकर समस्त कर्मचारी आज सुबह से ही बाह पर काली पट्टी बांध कर सरकारी कार्य का बहिस्कार कर कार्यालय मे हड़ताल पर बैठ गये उनका कहना है कि जब तक सभासद पर कार्यवाही नही होगी तब हम सभी कर्मचारी इसी तरह काली पट्टी बांधकर सरकारी कार्यो का बिरोध करते रहेंगे अधिशासी अधिकारी से सेल फोन पर बात के दौरान बताया गया की कल सभासद द्वारा कार्यालय मे घुसकर कर्मचारियों के साथ गालीगलौज किया गया है इसकी सुचना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को दे दिया गया है जिलाधिकारी ने राबर्टसगंज कोतवाल को सभासद पर कार्यवाही हेतू आदेशित कर दिया है इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार रामराज शीतला प्रसाद राजा सोनी गौरव सिंह मुजीब खान नवल सोनी रवि गुप्ता आदि मौजुद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
