सिंगरौली विद्युत गृह में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

शक्तिनगर;सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेषन के मानव संसाधन विभाग के संयोजन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाशीष सेन .ने समारोह में उपस्थित समस्त महिलाओं का स्वागत करते हुए उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाये दी । उन्होने कहा कि महिलाओं का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है । कामकाजी महिलाएं दोहरे दायित्वों का निर्वहन करती है । बतौर विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा वनिता समाज श्रीमती कराबी सेन ने परिवार के उत्थान में महिलाओं की भूमिकाओं रखते हुए महिलाओं को गृहस्थी की धूरी बताया । इस मौके पर उपस्थित महिलाओं द्वारा खेलकूद, गीत -नृत्य आदि का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वनिता समाज उपाध्यक्षा अंजू मिश्रा, सचिव मुक्ता सक्सेना, डॉ दिव्या जैन, डॉ सुनिता सिंह, डॉ प्रेमलता कुरकांजी आदि ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन डा0 वर्तिका कुल श्रेष्ठ , विशेेषज्ञ नेत्र चिकित्सा संजीवनी चिकित्सालय द्वारा किया गया । इस पुनीत अवसर पर अनिल कुमार जाडली अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विशेष रूप् से उपस्थित रहे ।

Translate »