प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित हुई चोपन ब्लाक के समूह की महिलाएँ

सोनभद्र ।अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चोपन द्वारा संचालित उड़ान प्रेरणा संकुल संघ बिल्ली की अध्यक्ष रिंकी देवी अौर बी आर पी राजवंती देवी प्रधानमंत्री के हाथों वाराणसी कार्यक्रम में सम्मानित हुयी।

image

चोपन ब्लाक के मिशन मैनेजर रोहित मिश्रा ने बताया की जनपद सोनभद्र के लिये यह गौरव की बात है कि सबसे पिछड़ा जनपद होने के बावजूद भी आदिवासी क्षेत्र की महिलायें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा चलाये जा रहे समूह से जुड़ कर के आज अपने आप को इस स्थान पर ले गयी हैं ये हमारे जनपद के लिये गौरव की बात है।

image

सबसे अच्छी बात यह है की बी आर पी राजवंती द्वारा अपने जुबानी अपने समूह अौर अपने कार्य को प्रधानमंत्री के समक्ष मंच पर अनुभव साझा किया।जिसकी प्रधानमंत्री महोदय ने सराहना भी की। साथ ही साथ चोपन ब्लाक के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा चलाये जा रहे महिला समूह द्वारा कार्यक्रम स्थल प

image

र प्रेमा अौर सोनी द्वारा स्टाल भी लगाया गया।
जिला मिशन प्रबन्धक एम जी रवि द्वारा चोपन मैनेजर रोहित मिश्रा अौर उनके टीम को बधाई दी गयी।

Translate »