सोनभद्र ।अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चोपन द्वारा संचालित उड़ान प्रेरणा संकुल संघ बिल्ली की अध्यक्ष रिंकी देवी अौर बी आर पी राजवंती देवी प्रधानमंत्री के हाथों वाराणसी कार्यक्रम में सम्मानित हुयी।
चोपन ब्लाक के मिशन मैनेजर रोहित मिश्रा ने बताया की जनपद सोनभद्र के लिये यह गौरव की बात है कि सबसे पिछड़ा जनपद होने के बावजूद भी आदिवासी क्षेत्र की महिलायें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा चलाये जा रहे समूह से जुड़ कर के आज अपने आप को इस स्थान पर ले गयी हैं ये हमारे जनपद के लिये गौरव की बात है।
सबसे अच्छी बात यह है की बी आर पी राजवंती द्वारा अपने जुबानी अपने समूह अौर अपने कार्य को प्रधानमंत्री के समक्ष मंच पर अनुभव साझा किया।जिसकी प्रधानमंत्री महोदय ने सराहना भी की। साथ ही साथ चोपन ब्लाक के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा चलाये जा रहे महिला समूह द्वारा कार्यक्रम स्थल प
र प्रेमा अौर सोनी द्वारा स्टाल भी लगाया गया।
जिला मिशन प्रबन्धक एम जी रवि द्वारा चोपन मैनेजर रोहित मिश्रा अौर उनके टीम को बधाई दी गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


