सोनभद्र/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) करमा थाना क्षेत्र के खैराही के समीप गुरुवार की रात बाइक से गिरकर युवक की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी उमेश प्रताप सिंह उम्र 48 पुत्र अन्नत प्रताप सिंह गुरुवार को बाइक से करमा मे एक शादी समारोह मे शिरकत करने गये हुए थे। वहां से वह बाइक से राबर्टसगंज आ रहे थे। वह जैसे ही खैराही के समीप पहुंचे तभी बाइक से गिर गये। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। करमा थानाध्यक्ष ने सेलफोन पर बातचीत मे बताया की घटना रात की ही है। इलाज के लिये जिला अस्पताल ले गये थे जहां उनकी मौत हो गई। बता दें की शीतला सिंह के दमाद थे। हालांकि लोगों का कहना है की किसी वाहन की चपेट मे आने से मौत हो गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
