न्यूज डेस्क। कपड़े की धुलाई करने के लिए मार्केट में कई हाईटेक वॉशिंग मशीन आ चुकी हैं। ये न सिर्फ कपड़ों को चमकाती हैं बल्कि उन्हें सुखा भी देती हैं। हालांकि, कपड़ों पर आयरन करने के लिए मेहनत करनी होती है। कपड़े ज्यादा हुए तब मेहनत भी बढ़ जाती है। इस मेहनत को कम करने के लिए कैलिफोर्निया की कंपनी फोल्डीमेट (FoldiMate) ने एक ऐसी मशीन तैयार की है, जो कपड़ों को आयरन करने के साथ उन्हें फोल्ड भी करेगी। ये सारा काम महज कुछ सेकंड में होगा। वीडियो में देखें ये कैसे करती है काम…
कंपनी की फाउंडर और CEO गल रोजोव ने बताया कि इस मशीन को शोकेस किया जा चुका है और इस साल के आखिर में इसे लॉन्च भी किया जा सकता है। ये मशीन 1 मिनट में 6 टी-शर्ट तैयार कर देती है। ये छोटे-बड़े सभी कपड़ों पर काम करती है। इस मशीन से लॉन्ड्री का बिजनेस भी किया जा सकता है। कंपनी इस मशीन की प्री-बुकिंग कर रही है। अभी इसकी कीमत 980 डॉलर (करीब 68000 रुपए) तय की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link